मई 21, 2024 5:57 अपराह्न

printer

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर नई दिल्‍ली में ईरान के दूतावास गए तथा ईरानी राष्ट्रपति और विदेश मंत्री की दुखद मृत्यु पर भारत की संवेदना प्रकट की

 

    विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस जयशंकर आज नई दिल्‍ली में ईरान के दूतावास गए और ईरानी राष्‍ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्‍दुल्‍लाहियन की दुखद मृत्‍यु पर भारत की गहरी संवेदना प्रकट की।

    डॉक्‍टर जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट में कहा कि उन्‍हें हमेशा भारत के मित्रों के रूप में याद किया जाएगा। उन्‍होंने भारत-ईरान के रिश्‍तों के विकास में महत्‍वपूर्ण योगदान दिया। डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि इस संकट की घड़ी में भारत ईरान के लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है।