जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें 14 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। इससे पहले पार्टी के प्रमुख जयराम महतो ने बताया कि उनकी पार्टी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगा।
अब तक 20 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गयी है, जबकि बाकी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम कल तक घोषित किये जायेंगे।
इधर इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग पर अभी मंथन चल रहा है। झामुमो, कांग्रेस और वाम दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर एक-दौ दौर की बातचीत के बाद स्थिति साफ हो जायेगी। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली में ही हैं।