केंद्रीय जांच ब्यूरो-सीबीआई ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर जयपुर स्थित एक निजी कंपनी, उसके निदेशकों, गारंटरों और अन्य लोगों सहित पांच आरोपियों के खिलाफ 48 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। ये कंपनी बिजली ट्रांसफार्मर का निर्माण और मरम्मत कार्य करती है। कंपनी ने कथित तौर पर झूठे दस्तावेज़ जमा करके नकद क्रेडिट सीमा का लाभ उठाया
सीबीआई ने जयपुर में आरोपियों के कारखाने, कार्यालय और आवासीय परिसरों सहित लगभग पांच स्थानों पर तलाशी ली।