राजस्थान में जयपुर के बस्सी क्षेत्र में एक रासायनिक फैक्टरी में आग लगने से छह लोग मारे गये और दो घायल हो गये। आग बुझाने के लिए नौ दमकल गाड़ियों को लगाया गया है।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि ग्रामीणों ने मुआवजे और फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जयपुर-आगरा राजमार्ग को जाम कर दिया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।