लोकसभा के पहले चरण के चुनाव को देखते हुए राजस्थान में कांग्रेस, भाजपा समेत अन्य दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह आज जयपुर में रोड-शो करेंगे। यह रोड-शो जयपुर की चारदीवारी में सांगानेरी गेट से लेकर छोटी चौपड़ तक होगा।
इसके लिए भाजपा के पदाधिकारियों ने व्यापक तैयारियां की हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री शाह के अलावा भाजपा के कई अन्य वरिष्ठ नेता तथा कांग्रेस नेता भी आज प्रचार करेंगे।