मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 29, 2025 8:36 पूर्वाह्न

printer

जम्मू संभाग में रेल यातायात तीसरे दिन भी ठप, हालात सामान्य होने के आसार नहीं

जम्मू-कश्मीर के, जम्मू संभाग में रेल यातायात कल लगातार तीसरे दिन भी पूरी तरह से स्थगित रहा और फिलहाल स्थिति सामान्‍य होने के आसार नहीं हैं। उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने आज जम्मू आने-जाने वाली 40 निर्धारित ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। जम्मू रेलवे स्टेशन पर कल से फंसे यात्रियों के लिए चलाई गई दो विशेष ट्रेनों को छोड़कर किसी भी ट्रेन का आगमन या प्रस्थान नहीं हुआ। कठुआ-माधोपुर पंजाब डाउनलाइन पर अचानक बाढ़ और मिट्टी के कटाव के कारण पुल संख्या 17 में गड़बड़ होने से रेल यातायात पूरी तरह से स्थगित है। जम्मू संभाग में कई स्थानों पर पटरियों पर टूट-फूट की समस्‍या सामने आई है। जम्मू संभाग ने रेलवे पुलिस और जिला प्रशासन के सहयोग से गुरुवार को दो विशेष ट्रेनें चलाकर तीन हजार से ज़्यादा सामान्य यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुँचाया। इसके अलावा रेलवे ने जम्मू, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, पठानकोट कैंट और पठानकोट सिटी जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर यात्रियों के भोजन और पानी की भी व्यवस्था की।