केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में बीते सोमवार को जम्मू संभाग अधीक्षक रमेश कुमार ने रामबन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर चल रहे विकास कार्य की समीक्षा की। हमारे संवाददाता ने बताया कि रामबन जिले के उपायुक्त को श्री कुमार ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे कार्य के बारे में अवगत कराया।
श्री कुमार ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा की।