मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 17, 2024 5:10 अपराह्न

printer

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्‍या 44 पर काजीगुंड में नवयुग सुरंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित चेहरा पहचानने की प्रणाली स्थापित

जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्‍या 44 पर काजीगुंड में नवयुग सुरंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित चेहरा पहचानने की प्रणाली स्थापित की गई है। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता ने बताया कि यह नई सुविधा आपराधिक गतिविधियों में शामिल अपराधियों, ड्रग तस्करों, भगोड़ों और प्रतिबंधित संगठनों के सदस्यों की पहचान करने और उनका पता लगाने में मदद करेगी। एआई आधारित चेहरा पहचानने की यह प्रणाली, स्मार्ट पुलिसिंग का एक अभिन्न अंग है। इस  क्षेत्र में अपराध रोकने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में यह प्रणाली मील का पत्‍थर साबित होगी।