उत्तर रेलवे ने जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में भारी बारिश के कारण 45 ट्रेनें रद्द कर दी हैं और 25 ट्रेनों को बीच में ही रोक दिया है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, पठानकोट और नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं।