जम्मू पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले आतंकी गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह सीमापार से चलाया जा रहा था। गिरोह के पास से लगभग 5 किलोग्राम हेरोइन और हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये से अधिक है। पुलिस अधीक्षक अजय शर्मा ने बताया कि कार्रवाई में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन पर नार्कोटिक्स अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसमें गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम की धाराएँ लगाई गई हैं।
Site Admin | दिसम्बर 5, 2025 8:27 पूर्वाह्न
जम्मू में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाला आतंकी गिरोह पकड़ा गया; बड़ी मात्रा में हेरोइन और हथियार जब्त