जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी ने कहा है कि जम्मू संभाग के घने जंगलों में छिपे आतंकवादियों को निष्क्रिय करने के लिए प्रतिदिन 100 से अधिक आतंकवाद-रोधी अभियान चलाए जा रहे हैं। शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि घने जंगलों में विदेशी आतंकवादियों की मौजूदगी एक बड़ी चुनौती है और उन्हें निष्क्रिय करने के प्रयास जारी हैं।
पुलिस महानिरीक्षक पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए जम्मू रेलवे स्टेशन के पास पुलिस शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि समारोह का नेतृत्व करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।