जम्मू क्षेत्र में चिलचिलाती गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। जम्मू में कल तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है कि 27 मई तक मौसम शुष्क बना रहेगा।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि अत्यधिक गर्मी को देखते हुए जम्मू स्कूल शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। आज से जम्मू संभाग के इन क्षेत्रों में आने वाले उच्च माध्यमिक स्तर तक के सभी सरकारी और निजी (मान्यता प्राप्त) विद्यालय सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुले रहेंगे।