मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 11, 2025 1:22 अपराह्न

printer

जम्‍मू में एक क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्‍द्र की होगी स्‍थापना, केन्‍द्रीय मंत्री जितेन्‍द्र सिंह ने की घोषणा

केन्‍द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पृथ्‍वी विज्ञान और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्‍य मंत्री डॉ0 जितेन्‍द्र सिंह ने जम्‍मू में एक क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्‍द्र की स्‍थापना की घोषणा की है। हमारे जम्‍मू संवाददाता ने बताया है कि इससे जम्‍मू कश्‍मीर में मौसम विभाग की सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा।

 

मौसम विज्ञान केन्‍द्र इस क्षेत्र में आपदा तैयारियों और जलवायु संबंधी चुनौतियों से निपटने के प्रयासों को बढ़ावा देगा। जम्‍मू के लिए क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्‍द्र स्‍थापित किये जाने की घोषणा को एक महत्‍वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।

 

यह घोषणा वैज्ञानिक अवसंरचना को सशक्‍त करने और विश्‍वसनीय मौसम सेवाओं के साथ नागरिकों को अवगत कराने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का परिचायक है।

 

डॉक्‍टर सिंह ने विश्‍व मौसम विज्ञान संगठन द्वारा शताब्‍दी केन्‍द्र की मान्‍यता वाले श्रीनगर मौसम विज्ञान केन्‍द्र के ऐतिहासिक महत्‍व का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने जम्‍मू के आगामी क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्‍द्र में विश्‍वास व्‍यक्‍त किया। यह अपनी सफलता को दोहरायेगा। श्री सिंह ने कहा कि यह नया केन्‍द्र जम्‍मू क्षेत्र के भौगोलिक तथा जलवायु संबंधी चुनौतियों से निपटने में सुविधा प्रदान करेगा।

 

यह केन्‍द्र देश में सटीक और समय पर मौसम पूर्वानुमान प्रदान करने में मौसम विभाग के मिशन में योगदान करेगा। डॉक्‍टर सिंह ने श्रीनगर मौसम विज्ञान केंद्र और जम्मू विश्वविद्यालय, शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और अवंतीपुरा के इस्लामिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जैसे संस्थानों के बीच होने वाले समझौता ज्ञापनों की भी घोषणा की।

 

जम्‍मू कश्‍मीर के जम्‍मू, श्रीनगर, मनिहाल और लेह में उन्‍नत एक्‍स बैंड रडार स्‍थापित किये जाने के अलावा दोहरे स्वचालित मौसम केन्‍द्र सिर्फ यहीं पर उपलब्‍ध हैं। ये सुविधायें अमरनाथ यात्रा और वैष्‍णोदेवी के तीर्थयात्रियों सहित महत्‍वपूर्ण कार्यक्रमों के लिए सटीक मौसम पूर्वानुमान सुनिश्चित करती रही हैं।

 

डॉक्‍टर सिंह कल मौसम विभाग की 150वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्‍या पर मौसम तथा जलवायु सेवाओं पर हितधारकों की कार्यशाला के ऐतिहासिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मौसम विभाग की 150वीं वर्षगांठ का समारोह 2025 को दिल्‍ली में एक भव्‍य कार्यक्रम के साथ समाप्‍त होगा। इस कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी होंगे।

 

यह कार्यक्रम न केवल विभाग की समृद्ध विरासत को सम्‍मानित करेगा बल्कि भविष्‍य के लिए इसकी रणनीतिक रूपरेखा का भी अनावरण करेगा।