जम्मू-कश्मीर के जम्मू मंडल में ज्यादातर हिस्सों में भारी बरसात से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है और निचले इलाकों में पानी भर गया है। इसके कारण जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक प्रमुख पुल को क्षति पहुंची है।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि जम्मू में पिछले 24 घंटों के दौरान 190 दशमलव चार मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। अधिकारियों ने लोगों को जलाशयों और संभावित भू-स्खलन क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी है। इस बीच मौसम विभाग ने 27 अगस्त तक बादल फटने के कारण तेज बरसात, अचानक बाढ़ और भू-स्खलन की चेतावनी दी है।
जम्मू शहर में जन-जीवन अस्त-व्यस्त है और नदी-नाले ऊफान पर हैं। इसके कारण सड़कें डूब गई हैं और मकानों में पानी घुस रहा है।
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भारी बरसात के बावजूद भी यातायात के लिए खुला है जबकि राजौरी और पुंछ को जोड़ने वाला मुगल रोड तथा किश्तवाड़ और डोडा जिले के बीच सिन्थाल रोड विभिन्न स्थानों पर भू-स्खलन के कारण बंद है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सभी विभागों को अत्याधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं और लोगों को सावधान रहने को कहा है।