जम्मू-कश्मीर में आज दोपहर जम्मू जिले के अखनूर में तुंगी मोड़ इलाके में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से 16 यात्रियों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि घायलों को अखनूर के अस्पताल में भेजा गया है। गंभीर रूप से घायलों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है। बस जम्मू से रियासी जिले के शिव खोड़ी गुफा की ओर जा रही थी। इसमें अधिकतर उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्री थे।
Site Admin | मई 30, 2024 5:10 अपराह्न
जम्मू जिले के अखनूर में तुंगी मोड़ इलाके में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से 16 यात्रियों की मौत
