जम्मू के त्रिकुटा नगर में कल केन्द्र सरकार स्वास्थ्य आरोग्य योजना-सीजीएचएस का दूसरा केन्द्र खोला गया है। हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया कि इस केंद्र के उद्घाटन से बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए केन्द्र सरकार के पेंशन भोगियों के लंबे दिनों का संघर्ष समाप्त हो गया। उद्घाटन समारोह में केंद्र सरकार पेंशनभोगी कल्याण संघ-सीजीपीडब्ल्यूए जम्मू के सदस्यों ने भागीदारी की। सीजीपीडब्ल्यूए के अध्यक्ष कुलदीप खोडा ने इस केंद्र को तेजी से परिचालन योग्य बनाने के लिए डॉक्टर शिवाली शर्मा और उनकी टीम की सराहना की।
Site Admin | मई 14, 2024 11:52 पूर्वाह्न
जम्मू के त्रिकुटा नगर में सीजीएचएस का दूसरा केन्द्र खोला गया
