मई 29, 2024 9:33 पूर्वाह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर: 43.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा जम्मू तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में तापमान, भीषण गर्मी से हाल बेहाल

जम्मू-कश्‍मीर में जम्मू तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में कल तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किये जाने के साथ भीषण गर्मी की स्थिति रही। यह इस मौसम का अब तक का सबसे अधिक गर्म दिन दर्ज किया गया है। हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया कि इस क्षेत्र में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी की स्थिति रही है। यहां का तापमान 16 मई से लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा है।

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले सात दिनों तक जम्मू में भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी। इन सात दिनों के दौरान जम्मू संभाग के मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने यहां के निवासियों के लिए सुरक्षात्मक उपाय करने की सलाह दी है। कामकाजी लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक उच्‍च विकिरण के कारण दोपहर 12 से 3 बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। इस बीच, स्‍कूल शिक्षा निदेशालय जम्‍मू (डीएसइजे) ने जम्मू के गर्म क्षेत्रों में 1 जून से 16 जुलाई तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के आदेश दिये हैं।