जम्मू-कश्मीर में तीन जुलाई को शुरू हुई अमरनाथ यात्रा में तीन लाख 77 हजार से अधिक तीर्थयात्री यात्रा कर चुके हैं। कल श्रीनगर स्थित दशनामी अखाड़ा भवन के अंदर श्री अमरेश्वर मंदिर में छड़ी स्थापना समारोह आयोजित किया गया।
कल नाग पंचमी के दिन इसी मंदिर में छड़ी पूजन किया जाएगा, जबकि छड़ी मुबारक की अंतिम यात्रा 4 अगस्त को पवित्र गुफा मंदिर की ओर शुरू होगी।
छड़ी मुबारक को पारंपरिक रूप से श्रीनगर शहर के बुद्धशाह चौक इलाके में स्थित दशनामी अखाड़ा भवन के अमरेश्वर मंदिर में स्थापित किया जाता है।