जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के लोरान घाटी में श्री बाबा बूढ़ा अमरनाथ की तेरह दिन की यात्रा आज शुरू हुई। यह नौ अगस्त श्रावण पूर्णिमा पर रक्षाबंधन के दिन संपन्न होगी। श्रद्धालुओं का पहला जत्था आज तड़के कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से पुंछ जिले के लिए रवाना हुआ। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
बाबा बूढ़ा अमरनाथ जम्मू से 290 किलोमीटर दूर पुलस्ति नदी के किनारे लोरान घाटी में समुद्र तल से लगभग 4 हजार 600 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। पारंपरिक आस्था के अनुसार अनंतनाग में श्रीअमरनाथ यात्रा, बाबा बूढ़ा अमरनाथ के दर्शनों के बिना अधूरी मानी जाती है।