जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा आज योम-ए-आशूरा के अवसर पर हजारों शिया श्रद्धालुओं के साथ परंपरागत जुलजनाह जुलूस में शामिल हुए। व्यापक सुरक्षा प्रबंधों के बीच यह जुलूस श्रीनगर के बोटाकदल के अलीपुरा इलाके से शुरू होकर ज़दीबल तक गया। कश्मीर के पुलिस महा-निरीक्षक और अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Site Admin | जुलाई 6, 2025 2:38 अपराह्न
जम्मू-कश्मीर: हजारों शिया श्रद्धालुओं के साथ परंपरागत जुलजनाह जुलूस में शामिल हुए उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा
