मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 12, 2025 2:17 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: सैन्य शिविर में सर्विस राइफल चलने से एक सिपाही की मौत

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सैन्य शिविर के अंदर सर्विस राइफल गलती से चलने से एक सिपाही की मृत्यु हो गई। आकाशवाणी के जम्मू संवाददाता ने बताया है कि भद्रवाह क्षेत्र के सरना शिविर में सिपाही सुरेश बिसवाल गार्ड ड्यूटी पर तैनात थे। तभी उनके साथियों ने गोली चलने की आवाज सुनी। सिपाही को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। भद्रवाह के पुलिस अधीक्षक विनोद शर्मा ने बताया है कि प्रारंभिक जांच के अनुसार ओडिसा के रहने वाले सिपाही द्वारा सर्विस राइफल का चैम्बर खाली करते समय अचानक चली गोली से उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।