जम्मू कश्मीर के पीर पंचाल क्षेत्र में सुरक्षा मापदंडों को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक आर0 आर0 स्वैन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनन्द जैन, जम्मू मंडल आयुक्त रमेश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पुंछ का दौरा किया। अधिकारियों के इस प्रतिनिधिमंडल का प्राथमिक उद्देश्य पुंछ जिले में मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करना है। यात्रा के दौरान पुलिस महानिदेशक आर0 आर0 स्वैन स्थानीय अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ व्यापक चर्चा भी करेंगे।