मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 30, 2025 12:21 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने पुंछ में दो आतंकवादियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आज पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया। आकाशवाणी के जम्मू संवाददाता ने बताया कि ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े थे। सेना की व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि नियंत्रण रेखा पर बाढ़ के पास आज सुबह दो लोगों की संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं जिसके बाद त्वरित कार्रवाई शुरू की गई। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में दोनों आतंकवादी मारे गए। इनसे हथियार भी बरामद किये गए हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादियों का हाल में ही सफाया किये जाने के बाद यह मुठभेड़ हुई है।