मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 2, 2024 1:52 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन संदिग्ध

केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार, फल मंडी के पास चेक पोस्ट पर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को भागते हुए देखा गया था।

जिसके बाद सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ 179 बटालियन और स्थानीय पुलिस के संयुक्त दल के द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक पिस्टल, मोबाइल फोन और अन्य चीजें बरामद की गईं। सोपोर के पुलिस थाने में इन संदिग्ध व्यक्तियों पर कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।