जून 6, 2025 8:56 पूर्वाह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर: सुरक्षाबलों ने अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए की ऑपरेशन शिवा की शुरूआत

जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षाबलों ने तीन जुलाई से शुरू हो रही 38 दिन की अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन शिवा की शुरूआत की है। हाल के पहलगाम आतंकी हमले को देखते हुए  सेना ने केंद्रीय सशस्‍त्र बलों के साथ मिलकर यह शुरूआत की है।

 

 

इसके अंतर्गत 42 हजार सुरक्षा कर्मी  पहलगाम और बालतल यात्रा मार्ग पर तैनात किये जायेंगे। उच्‍च स्‍तरीय सुरक्षा तकनीक सहित ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे और तीन स्‍तरीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बुलेट प्रूफ गाडियों का भी प्रयोग किया जायेगा।

 

 

किसी भी आशंकित खतरे को विफल करने के लिए यात्रा मार्गों पर कड़ी जाँच की जा रही है। ऑपरेशन शिवा के अंतर्गत श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा, परिवहन और आवासीय सुविधाएं मिलेंगी।

 

 

गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले महीने की 29 तारीख को जम्मू में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में निर्बाध और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई थी। श्रीअमरनाथ श्राइन बोर्ड ने सुरक्षा और निगरानी बढ़ाने के लिए अनिवार्य रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन कार्ड भी जारी किए हैं।