जनवरी 11, 2026 1:08 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: सीमापार से हो रही तस्करी को देखते हुए सुरक्षा बलों ने सतर्कता बढ़ायी

जम्मू-कश्मीर में, सीमापार से हो रही तस्करी को देखते हुए सुरक्षा बलों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण-रेखा पर सतर्कता बढ़ा दी है।  इसका उद्देश्‍य छुट्टियों के मौसम में घुसपैठ या संघर्ष-विराम के उल्लंघन की कोशिश को रोकना है। गुरेज़, उरी, करनाह और तंगधार सेक्टर सहित प्रमुख सीमावर्ती क्षेत्रों और जम्मू के महत्वपूर्ण इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। सीमा सुरक्षा बल के जवान लगातार गश्त और अन्य एहतियाती उपाय कर रहे हैं।

इस बीच, सीमा सुरक्षा बल ने सांबा जिले में सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है। रीगल फॉरवर्ड इलाके में नियमित निगरानी के दौरान मिले पैकेट में दो पिस्तौल, तीन मैगज़ीन, 16 राउंड गोला-बारूद और एक ग्रेनेड था। 

नियंत्रण-रेखा के पास अखनूर सेक्टर के खराह गांव में एक संदिग्ध कबूतर को भी पकड़ा गया है जिसके पैरों के लाल और पीले रंग के छल्ले पर “रहमत सरकार” और “रिज़वान 2025” लिखा हुआ था। कबूतर को  जांच के लिए पल्लनवाला पुलिस को सौंपा गया है।

उधर, ऑपरेशन संजीवनी के तहत मादक पदार्थों के अवैध नेटवर्क के खिलाफ जम्मू पुलिस की कार्रवाई जारी है। हथियारों और नशीले पदार्थों की सीमापार और अन्य राज्यों में आपूर्ति का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।