मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 14, 2025 10:30 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्मीर सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते को मूल वेतन और पेंशन के 239 प्रतिशत से बढ़ाकर 246 प्रतिशत किया

जम्मू-कश्मीर सरकार ने छठे वेतन आयोग के अंतर्गत कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते – डीए को मूल वेतन और पेंशन के 239 प्रतिशत से बढ़ाकर 246 प्रतिशत कर दिया है। वित्त विभाग के एक आदेश के अनुसार, छठे वेतन आयोग के पूर्व संशोधित वेतनमान के अंतर्गत अभी भी वेतन पाने वाले कर्मचारियों को संशोधित भत्ता मिलेगा।

   

आदेश में कहा गया है कि जुलाई 2024 से फरवरी 2025 तक की अवधि के लिए बकाया राशि का भुगतान मार्च 2025 में नकद के रूप में किया जाएगा। मार्च 2025 से संशोधित भत्ता, मासिक वेतन में शामिल किया जाएगा। पेंशनभोगियों को भी मार्च 2025 में उनका बकाया मिलेगा।