जम्मू-कश्मीर सरकार ने आज अमरनाथ गुफा तीर्थस्थल तक जाने वाले सभी रास्तों को यात्रा के दौरान उडान वर्जित क्षेत्र घोषित कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा के आदेशानुसार अगले महीने की पहली तारीख से 10 अगस्त तक पहलगाम और उसके आसपास तथा बालतल सहित अमरनाथ यात्रा के सभी रास्तों पर यूएवी, ड्रोन और गुब्बारों सहित सभी प्रकार की उडानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। परन्तु, चिकित्सा संबंधी मामलों, आपदा प्रबधंन और सुरक्षा बलों की निगरानी पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
इस बीच, आगामी अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा तैयारियों के लिए केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने आज उच्च स्तरीय बैठक की। श्रीनगर के पुलिस मुख्यालय पर यह बैठक हुई। बैठक में जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक, भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के अतिरिक्त खुफिया विभाग के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। बैठक में अमरनाथ यात्रा की तैयारियों और सुरक्षा संबंधी योजना को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों ने संभावित खतरों और चुनौतियों से निपटने के लिए सुरक्षा उपायों के क्रियान्वयन और योजना तैयार की जरूरत पर बल दिया। अधिकारियों ने कहा है कि इसके लिए समस्त एजेंसियों के बीच समन्वय बनाये रखने के उपायों को सुनिश्चित किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया है। हिमालय पर्वत स्थित तीन हजार आठ सौ 88 मीटर ऊंचाई स्थित तीर्थस्थल की वार्षिक यात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी और 9 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर सम्पन्न होगी।