जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने राजौरी जिले के विभिन्न गांवों में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सेना की 49 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल की संयुक्त टीमों ने जिले के थाना मंडी और मांजकोट उप-खंडों के बीच स्थित कई गांवों में आधी रात के आसपास घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। तलाश अभियान अभी भी जारी है। और ब्यौरे की प्रतीक्षा है।
Site Admin | दिसम्बर 19, 2025 2:15 अपराह्न
जम्मू-कश्मीर: संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद राजौरी जिले के विभिन्न गांवों में तलाशी अभियान शुरू