मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 11, 2024 8:07 अपराह्न

printer

जम्मू कश्मीर: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड तीर्थयात्रियों के लिए जम्मू-सांझी छत हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करेगा

जम्मू कश्मीर में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड इस महीने की 18 तारीख से तीर्थयात्रियों के लिए  जम्मू-सांझी छत हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करेगा। हमारे संवाददाता ने श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग के हवाले से खबर दी है कि इस सेवा के अन्तर्गत् उसी दिन वापसी पर 35 हजार रुपये और अगले दिन लौटने वालों के लिए 50 हजार रुपये प्रति व्यक्ति किराया लगेगा। हेलीकॉप्टर सेवा वर्तमान में केवल कटरा और सांझी छत के बीच उपलब्ध है, जिसका एक तरफ का किराया 21 सौ रुपये प्रति व्यक्ति है।