जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर सहित कश्मीर घाटी के अधिकतर मैदानी और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कल देर शाम से लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है। दक्षिणी ज़िले शोपियां के ऊंचे स्थानों पर भारी जबकि मैदानी स्थानों पर भी हल्की बर्फबारी हो रही है।
मध्य कश्मीर के बडगाम ज़िले में पर्यटक स्थल यूसमर्ग, दोधपथरी के अलावा ऊंचे और मैदानी स्थानों पर बर्फबारी हो रही है। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा ज़िले के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की सूचना है।
गुरेज घाटी भी इसमें शामिल है और ज़िले के मैदानी इलाकों में भारी बारिश हो रही है। केरन और माछिल सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद हैं। मौसम विभाग ने अनुमान व्यक्त किया है कि जम्मू-कश्मीर में अगले कुछ दिनों में रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी हो सकती है। कल से मौसम सामान्य होने की संभावना है। सोमवार से 24 मार्च तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की आशा है।