मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 13, 2024 8:33 पूर्वाह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के लिए लगभग 16 हजार मतदाताओं को जम्मू और उधमपुर के अलावा दिल्ली में पंजीकृत किया गया

जम्मू-कश्मीर में, श्रीनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में आज मतदान के लिए लगभग 16 हजार मतदाताओं को जम्मू और उधमपुर में 23 विशेष मतदान केंद्रों के अलावा दिल्ली में अतिरिक्त चार मतदान केंद्रों पर पंजीकृत किया गया है। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता के अनुसार जम्मू और उधमपुर में कश्मीरी विस्थापितों के लिए 23 मतदान केंद्रों में से दो मतदान केंद्र, एक उधेवाला, बोहरी और दूसरा चिनौर में बनाया गया है। इन्‍हें सहायक मतदान केंद्र के रूप में नामित किया गया है, चिनौर में मतदान केंद्र पर दो हजार 27 वोट हैं। जबकि उधेवाला के मतदान केंद्र पर 1,850 वोट हैं। जगती टाउनशिप के कैंप मिडिल स्कूल में एक मतदान केंद्र को मॉडल मतदान केंद्र बनाया गया है। अन्य 20 मतदान केंद्र विभिन्न विस्थापित शिविरों और गैर शिविर इलाकों में हैं। यहां वह अपनी पसंद के मतदान केंद्र पर वोट डाल सकते हैं जिसके लिए उन्‍हें पहले ही सहमति दे दी गई है। इसके अलावा, उधमपुर में 377 मतदाताओं के लिए एक विशेष मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। दिल्ली में 491 विस्थापित मतदाताओं के लिए 4 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन चार विशेष मतदान केंद्रों में से एक मतदान केंद्र जेके हाउस 5, पृथ्वीराज रोड दिल्ली में, दूसरा शालीमार बाग, तीसरा दिलशाद गार्डन  और चौथा नजफगढ़, दिल्ली में स्थापित किया गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला