जुलाई 13, 2025 6:06 अपराह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर: श्रीनगर-जम्‍मू राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर तीन बसों के आपस में टकराने से कम से कम 13 अमरनाथ यात्री घायल

जम्‍मू-कश्‍मीर के कुलगाम जिले में श्रीनगर-जम्‍मू राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर तीन बसों के आपस में टकराने से कम से कम 13 अमरनाथ यात्री घायल हो गए। ये सभी तीर्थयात्री मध्‍यप्रदेश के निवासी हैं और गांदरबल जिले में बालताल आधार शिविर जा रहे थे।

कुलगाम जिले के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक साहिल सारंगल ने आकाशवाणी को बताया कि यह दुर्घटना टाचलू क्षेत्र में उस समय हुई जब एक बस ने अपना नियंत्रण खो दिया और दो अन्‍य बसों से टकरा गई। दुर्घटना के बाद घायलों को तुरंत कैमोह अस्‍पताल पहुंचाया गया और उसके बाद इन्‍हें अनंतनाग के राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि ज्‍यादातर यात्रियों को मामूली चोट आई है और उनकी हालत स्थिर है। दो यात्रियों के सिर में चोट लगी है और उन्‍हें विशेष उपचार दिया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उपचार के बाद यात्रियों को अन्‍य वाहन से बालताल आधार शिविर रवाना कर दिया गया है जिससे वे पवित्र गुफा की यात्रा पूरी कर सकें। इस बीच, जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं।