जम्मू-कश्मीर में शोपियां और अनंतनाग जिलों में कल आतंकियों ने एक पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी और जयपुर से घूमने आए एक दंपति को घायल कर दिया। पहली घटना शोपियां में हुई जहां आतंकियों ने पूर्व सरपंच एजाज शेख पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। श्री शेख ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
अनंतनाग में, आतंकियों ने जयपुर से आये दो लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन घटनाओं के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी ली जा रही है। अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट पर चुनाव प्रचार चल रहा है। बारामूला सीट पर कल मतदान होना है।