मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 24, 2024 12:51 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर: शांतिपूर्ण मतदान के लिए पीर पंजाल उप-क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई

जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव को लेकर सुधार और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए पीर पंजाल उप-क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। यह व्यवस्था अनंतनाग-राजौरी-पुंछ संसदीय क्षेत्र में कल होने वाले मतदान को लेकर की गई है। मतदान केंद्रों और अन्य स्थानों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 150 से अधिक कंपनियों के अलावा जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस और भारतीय रिजर्व पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती जिलों में शांतिपूर्ण मतदान और अन्य संबंधित कार्यक्रमों को सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था बढ़ा दी है। सभी मतदान केंद्रों को दो श्रेणियों में बांटा गया है। पहली श्रेणी में सामान्य क्षेत्रों में पड़ने वाले मतदान केंद्र शामिल हैं जबकि दूसरी श्रेणी में गंभीर सुरक्षा चिंताओं वाले क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों को रखा गया है।