कल जम्मू संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। भीषण गर्मी के बावजूद जम्मू, सांबा, रियासी और राजौरी में लोगों ने मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। खासकर पहली बार मतदाता बने युवाओं में वोटिंग को लेकर बहुत उत्साह देखा गया। जम्मू, सांबा, रियासी और राजौरी जिले के कुछ हिस्सों में 71.9 प्रतिशत मतदान हुआ।
कुल 2 हजार 416 मतदान केन्द्रों में से 1 हजार 364 मतदान केंद्रों से इंटरनेट पर सीधा प्रसारण किया गया। सभी मतदान केंद्रों पर शौचालय, रैम्प, व्हील चेयर और प्रतीक्षालय की व्यवस्था थी। 10 मतदान केन्द्रों का पूरा प्रबंधन महिलाओं को सौंपा गया था। पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए 12 हरित मतदान केन्द्र स्थापित किये गये थे।