मई 11, 2024 9:13 अपराह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने छह आतंकवादियों के स्‍केच जारी किए

जम्‍मू-कश्‍मीर में पुलिस ने छह आतंकवादियों के स्‍केच जारी किए। इन आतंकवादियों ने पाकिस्‍तान से उधमपुर जिले के बसंतगढ क्षेत्र में घुसपैठ की थी। घुसपैठ के बाद रक्षाबलों से हुई गोलीबारी में एक ग्राम रक्षा बल की मृत्‍यु हो गई थी। इसके बाद आतंकवादी जंगल में भाग गए थे। उधमपुर के एसएसपी जोगिन्‍दर सिंह ने बताया कि छह आतंकवादियों के स्‍केच में से दो आतंकवादी भाई हैं। विभिन्‍न एजेंसियों, लोगों और संदिग्‍ध लोगों से पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर ये स्‍कैच तैयार किए गए हैं।