जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए छह जिलों के 26 निर्वाचन क्षेत्रों में 310 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए हैं। आकाशवाणी के जम्मू संवाददाता ने खबर दी है कि कल इस चरण के लिए पर्चे दाखिल करने का अंतिम दिन था। मतदान इस महीने की 25 तारीख को कराया जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच आज की जाएगी। उम्मीदवार 9 सितंबर तक नाम वापस ले सकते हैं।
Site Admin | सितम्बर 6, 2024 8:31 पूर्वाह्न
जम्मू-कश्मीर: विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान के लिए उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए
