मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 4, 2024 8:46 पूर्वाह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा अध्‍यक्ष का चुनाव आज

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए आज बैठक बुलाई गई है। नेशनल कांफ्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अब्दुल रहीम राथर का नाम इस पद के लिए प्रस्तावित किया गया है। विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी कामकाज की सूची के अनुसार सदन की बैठक सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर होगी। अध्यक्ष का चुनाव कार्यसूची में सबसे ऊपर है। नए अध्यक्ष का चुनाव आसान होगा क्योंकि 90 सदस्यीय विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के 41 सदस्य हैं, जबकि सहयोगी कांग्रेस के छह और सीपीआई-एम का  एक सदस्य हैं।

 

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने प्रदेश विधानसभा में 29 सदस्यों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को उपाध्यक्ष पद देने की पेशकश की है। हालांकि एक भाजपा विधायक का निधन हो चुका है। पार्टी ने इस पद के लिए नरेंद्र सिंह का चयन किया है। विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के बाद, कार्य सूची के अनुसार, सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर सभी सदस्य उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अभिभाषण के लिए विधानसभा हॉल में एकत्र होंगे।