जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मतदान तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा और मतगणना आठ अक्टूबर को होगी। पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है, ऐसे में उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार अभियान को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं। दक्षिण कश्मीर के 16 निर्वाचन क्षेत्रों में से कुलगाम प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है।