जम्मू-कश्मीर विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की घोषणा की है। इनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हैं।
पार्टी के स्टार प्रचारकों में वरिष्ठ नेता केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मनोहर लाल, जी. किशन रेड्डी, जितेंद्र सिंह और शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हैं।
90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए तीन चरणों में चुनाव हो रहा है। पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे चरण के लिए एक अक्तूबर को वोट डाले जाएंगे। मतगणना 8 अक्तूबर को होगी।