केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच आज पूरी हो गई। छह जिलों की 24 सीटों पर 18 सितंबर को मतदान होगा। 183 नामांकन पत्रों में से कुल 160 नामांकन पत्र सही पाए गए। उम्मीदवार इस महीने की 30 तारीख तक अपना नाम वापस ले सकते हैं।
इस बीच, तैयारियां जोरों पर हैं। सभी राजनीतिक दल और निर्दलीय उम्मीदवार प्रचार अभियान में जुटे हैं।