मार्च 3, 2025 12:19 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर विधानसभा का बजट सत्र आज उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के औपचारिक भाषण के साथ शुरू हुआ

जम्मू-कश्मीर विधानसभा का बजट सत्र आज उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के औपचारिक भाषण के साथ शुरू हुआ। अपने संबोधन में उपराज्‍यपाल ने कहा कि यह बजट ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह जम्मू-कश्मीर में किसी निर्वाचित सरकार द्वारा सात वर्षों में पेश किया गया पहला बजट है। उन्होंने कहा कि यह बजट जनता की आकांक्षाओं का एक प्रमाण है। उपराज्यपाल ने महिला सशक्तिकरण, टिकाऊ खेती, देश के बाकी हिस्सों के साथ जम्मू-कश्मीर की कनेक्टिविटी बढ़ाने, युवा सशक्तिकरण और जम्मू-कश्मीर को एक शैक्षिक केंद्र में बदलने पर सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि जम्मू कश्मीर स्व-रोज़गार और स्टार्टअप कार्यक्रमों के साथ प्रगति के एक नए युग की ओर अग्रसर है।