नवम्बर 8, 2024 8:37 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्मीर विधानसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित

जम्मू-कश्मीर विधानसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। पांच दिवसीय सत्र के दौरान विपक्ष ने सदन द्वारा पारित प्रस्ताव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा और संवैधानिक गारंटी देने की बात कही गई थी।

इससे पहले, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उपराज्यपाल के अभिभाषण के अनुरूप काम कर रही है। श्री अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा तंत्र के साथ काम करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। विधानसभा ने उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित किया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला