जम्मू-कश्मीर विधानमंडल की व्यापार सहलाकार समिति तीन मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र के संबंध में फरवरी के पहले सप्ताह में बैठक कर सकती है। हमारे संवाददाता ने बताया कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तीन मार्च को केंद्र शासित प्रदेश के विधानमंडल का पहला बजट सत्र बुलाने की मंजूरी दी है।
सत्र के पहले दिन उपराज्यपाल विधानमंडल को संबोधित करेंगे। यह पहली बार होगा जब उमर अब्दुल्ला विधानमंडल में बजट पेश करेंगे। यह विधानमंडल का दूसरा सत्र होगा।