जम्मू-कश्मीर विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं की वार्षिक परीक्षा 3 नवंबर से होगी। इन परीक्षाओं में जम्मू और कश्मीर संभाग के लगभग 95 हज़ार विद्यार्थी शामिल होंगे। इनमें केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के विद्यार्थी भी शामिल हैं। परीक्षा 27 नवंबर तक चलेगी।
प्रतिकूल मौसम से शिक्षा सत्र बाधित होने के कारण राज्य शिक्षा बोर्ड ने पाठ्यक्रम में 15 प्रतिशत की छूट दी है यानी 85 प्रतिशत अंक को सौ प्रतिशत के बराबर माना जाएगा।