जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में वायु सेना के काफिले पर हाल ही में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आकाशवाणी के जम्मू संवाददाता ने बताया है कि पुलिस ने प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा चौकियों को मजबूत किया है। क्षेत्र में पहली बार इन चौकियों पर महिला यात्रियों की तलाशी के लिए महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। यह सुरक्षा प्रोटोकॉल में एक रणनीतिक बदलाव को दर्शाता है।
वायुसेना के काफिले पर हमले के बाद सुरक्षा बढ़ाने और किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए महिला कांस्टेबलों को तैनात करने का निर्णय एक व्यापक रणनीति के हिस्से के रूप में लिया गया है। अधिकारियों ने सुरक्षा चुनौतियों को विफल करने में सामूहिक प्रयासों के महत्व पर जोर देते हुए यात्रियों से इन स्क्रीनिंग के दौरान सुरक्षाकर्मियों के साथ सहयोग करने का आग्रह किया है।