सितम्बर 7, 2025 1:07 अपराह्न

printer

जम्‍मू-कश्‍मीर: वायु सेना ने ऊधमपुर के भूस्‍खलन ग्रस्त क्षेत्र में लगभग छह टन खाद्य सामग्री पहुंचाई

जम्‍मू-कश्‍मीर में भूस्‍खलन प्रभावित क्षेत्रों में सहायता के लिए वायु सेना एक बड़ा अभियान चला रही है। पश्चिमी कमान ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में बताया कि ऊधमपुर के भूस्‍खलन ग्रस्त क्षेत्र में लगभग छह टन खाद्य सामग्री पहुंचाई गई है। तेज वर्षा, अचानक आई बाढ और भूस्‍खलन से सबसे अधिक पीड़ित ऊधमपुर हुआ है। सेना, राष्‍ट्रीय आपदा मोचल बल और राज्‍य आपदा मोचन बल राहत के लिए मिलकर चौबीसो घंटे काम कर रहे हैं।