मई 5, 2024 1:00 अपराह्न

printer

जम्मू-कश्‍मीर: वायुसेना के काफिले पर हुए हमले के सिलसिले में छह स्थानीय लोगों को लिया गया हिरासत में

जम्‍मू-कश्‍मीर में सुरक्षाबलों ने पुंछ जिले में वायुसेना के काफिले पर शनिवार को हुए हमले के सिलसिले में छह स्थानीय लोगों को हिरासत में लिया है। इस घटना में वायुसेना के पांच जवान घायल हो गये थे और एक की जान चली गई थी। संदेह है कि गिरफ्तार किये गये लोगों ने हमले में आतंकियों की मदद की थी। 

हमले के समय वायुसेना का काफिला शशिधर वन-क्षेत्र से सनाई टॉप की तरफ जा रहा था। राष्‍ट्रीय राइफल्‍स के जवान इस इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रहे हैं ताकि आतंकियों की धरपकड़ की जा सके।