जम्मू-कश्मीर में वन स्टॉप सेंटर (ओएससी) ने पिछले तीन वर्षों में घरेलू हिंसा से प्रभावित महिलाओं की एक बड़ी संख्या को सहायता प्रदान की है। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2021-22 में जम्मू-कश्मीर में 1 हजार 544 महिलाओं ने ओएससी में शरण ली।
2022-23 में यह संख्या बढ़कर 2 हजार 482 हो गई और 2023-24 में थोड़ी कम होकर 2 हजार 374 हो गई। उल्लेखनीय रूप से, ओएससी पीड़ितों को चिकित्सा सहायता, कानूनी सहायता, पुलिस हस्तक्षेप, अस्थायी आश्रय और मनोवैज्ञानिक परामर्श सहित तत्काल सहायता प्रदान करते हैं।